मिनी केंद्र से उच्चकों नें उड़ाया 28 हजार, मुकदमा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

मिनी केंद्र से 28 हजार लेकर उच्चकें हुए फरार, वारदात सीसी टीवी फुटेज में कैद

शक्तिनगर (सोनभद्र) । थाना अंतर्गत खड़िया चौराहे के समीप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एक मिनी केंद्र में काउंटर पर बैठी एक युवती से धोखे से 28 हजार रुपए लेकर दो युवक फरार होने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई केंद्र संचालिका गीता राय के तहरीर पर दो अज्ञात युवक के खिलाफ दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक यूबी के मिनी सेवा केंद्र में एक प् युवती काउंटर पर बैठी हुई थी कि दो युवक आए और बी सीरीज के नोट लेने के बहाने 28 हजार रुपए पीछे के जेब में रखकर गायब हो गए।हौसला बुलंद उच्चकों नें अपने हाथ से कैश काउंटर में रखे पांच सौ के गड्डी नोट से बी सीरीज के नोट खोजने के बहाने युवती कों भर्मित करते रहे। थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह नें बताया की मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसी टीवी फुटेज के आधार पर फरार युवकों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।