रिहन्द जल विद्युत गृह का सरकारी स्कूल के बच्चो ने किया भ्रमण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन कुमार

प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को निजी विद्यालयों की तर्ज पर भ्रमण कर ज्ञान बढ़ाया जा रहा है


कोन(सोनभद्र)। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत एक्सपोजर विजिट का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्रा की अगुवाई में किया गया। स्थानीय विकास खण्ड स्तर पर आयोजित हुए गणित विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विकास खण्ड के 100 छात्र-छात्राओं की एक्सपोजर विजिट रिंहद जल विद्युत गृह पर शनिवार को कराई गई।


उक्त के माध्यम से छात्र छात्राओं ने विज्ञान विषय में अभिरुचि बढ़ाने, कक्षा कक्ष में अर्जित विज्ञान विषय के ज्ञान को व्यवहारिक जीवन से जोड़ने, विज्ञान विषय में जिज्ञासा को बढ़ावा देना इस विजिट का मुख्य उद्देश्य है। रिंहद जल विद्युत गृह के भ्रमण के बाद छात्र छात्राएं हांथीनाला पार्क का भी भ्रमण कराया।

इस मौके पर रितेश कुमार,संजीव कुमार,मनीष त्रिपाठी, अविनाश कुमार,महेंद्र प्रसाद, प्रितेश, दीपमणि त्रिपाठी,त्रिलोकी प्रसाद ने बच्चों को भ्रमण के दौरान उनकी दैनिक जीवन मे उपयोगिता व जानकारी भी देते रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।