आरबी
ये राशन माफिया कालाबाजारी करने के लिए एटा के जलेसर से पंजाब ले जा रहे थे 70 टन अवैध सरकारी राशन के चावल
एटा(उत्तर प्रदेश)। जनपद में घुँघरू की घंटी के शहर जलेसर में अवैध कारोबार सरकारी राशन का खेल थमने का नाम नही ले रहा है। आज उप जिलाधिकारी जलेसर डॉक्टर विपिन कुमार मोरल द्वारा नगर के सादाबाद रोड पर एक धर्म कांटे से अवैध रूप से कालाबाजारी को ले जाए जा रहे सरकारी राशन के चावल से लदे दो ट्रकों को पकड़ गया। एसडीएम ने दोनों ट्रकों को पकड़कर जलेसर कोतवाली पुलिस की निगरानी में पूर्ति निरीक्षक एवं मंडी समिति निरीक्षक के हवाले कर दिया है।
वही ट्रक चालको से की गई पूछताछ के बाद पकड़े गए दोनो ट्रक नगर के निधौली चौराहा स्थित चावल माफियाओं के बताये जा रहे हैं। जिनके आज से करीब डेढ़ महीने बाद भी इनके यहां सरकारी राशन पकड़ा था पर उनकी मिली भगत के चलते उन पर कोई प्रभावी कार्यवाही नही हुई, जिससे इन माफियाओं के हौसले बुलंद है, अभी भी लगातार वो सरकारी राशन की कालाबाजारी करते नजर आ रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सादाबाद रोड स्थित अग्रवाल कोल्ड स्टोर के सामने धर्म कांटे पर दो चावल लदे ट्रकों की तौल हो रही थी, तभी मुखविर की सूचना पर एसडीएम डॉक्टर विपिन कुमार मॉरल मौके पर पहुंच गये उन्होंने ट्रकों को रोक लिया और ट्रकों में भरे खाद्यान्न की तलाशी की गई तो दोनों ट्रकों में चावल की बोरियां भरी पायी गयी, तौल में दोनो ट्रकों में 34-34 टन चावल भरा होना पाया गया है, चावल लदे ट्रकों की संख्या PB 09 X 1034 एव PB 09 X 1334 है। जो पंजाब राज्य के बताये गये है। आशंका है कि पकड़ा गया चावल कालाबाजारी के लिए पंजाब अथवा किसी अन्य दूसरे राज्य में जा रहे थे।
एसडीएम द्वारा तत्काल नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन, आपूर्ति निरीक्षक जलेसर हर्ष रंजन तथा मंडी समिति निरीक्षक विकास कुमार एवं कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाकर दौनो ट्रकों को उनके हवाले कर मंडी समिति में पहुंचा दिया गया है। एसडीएम द्वारा जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई है।
मंडी समिति निरीक्षक विकास कुमार द्वारा बताया गया है कि तौल कराने पर दोनों ट्रको में 34-34 टन चावल लदा पाया गया है। ट्रक चालको ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह दोनों ट्रक नगर के निधौली चौराहा स्थित अजय कुमार गुप्ता उर्फ सोनू गुप्ता पुत्र वीरेश गुप्ता एवं श्याम सुंदर पुत्र धनपाल की दुकानों से लोड किए गए थे। जिसकी तौल कराने के लिए उन्हें सादाबाद रोड स्थित धर्म कांटे पर भेजा गया था। लदे चावलों से सम्बंधित कोई भी कागजात उपलब्ध नही कराये गये हैं।
वही उप जिलाधिकारी डॉ विपिन कुमार मोराल द्वारा बताया गया है कि नगर से राशन के चावलों की बड़े स्तर पर कालाबाज़ारी किये जाने की शिकायतें काफी दिनों से मिल रही थी। सूचना मिलने पर शुक्रवार को सुबह कालाबाज़ारी को जाते अवैध चावल भरे दो ट्रको को पकड़ा गया है। ट्रकों के ड्राइवर लदे हुए चावलों से सम्बंधित कोई भी कागजात नही दिखा सके है। जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।