अमरोहा (उत्तर प्रदेश)। अमरोहा में मालगाड़ी पलटी, 12 डिब्बे हुए बेपटरी, दो में भरा है केमिकल, कई ट्रेनें प्रभावित। देर शाम करीब 7 बजे दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर तेज धमाके के साथ हादसा हुआ तो स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि दिल्ली और मुरादाबाद की तरफ से आने वाली दर्जनों ट्रेन प्रभावित हो गई हैं। मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक पलट गई। मालगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मालगाड़ी के 12 डिब्बे पलटे हैं।
जिसमें दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ है, जबकि दस डिब्बे खाली बताई जा रहे हैं। मालगाड़ी पलटने का मैसेज फ्लैश होते ही रेलवे विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया। तुरंत ही रेलवे और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। अमरोहा एसपी कुवंर अनुपम सिंह ने भी भारी पुलिस फोर्स राहत कार्य के लिए मौके पर भेजी मालगाड़ी अप लाइन पर थी। जबकि पलटने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए हैं।
अधिकारियों को आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मालगाड़ी पलकने का हादसा कैसे हुआ, ये अभी स्पष्ट नहीं है।