मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। बड़बोले बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी का अजीबो गरीब बयान।
अपनी जान की व्यवस्था के लिए कुछ ना किया तो मारोगे -पूर्व विधायक विक्रम सैनी।
इसलिए अपने घर के हर गेट के पीछे एक लठ रखो मै तो अपनी गाड़ी मे फावले के डंडे रखता हूँ -विक्रम सैनी
जो यहाँ भी बंगला देश हो जायेगा ऐसा बोलते है सबसे पहले उनकी खोपड़ी छितेगी -विक्रम सैनी पूर्व विधायक।
जो लोग भारत मे रहकर भारत माता की जय और वन्दे मातरम नहीं बोल सकते उन्हें देश मे रहने का कोई अधिकार नहीं है -विक्रम सैनी।
किसी भी समाज का व्यक्ति देश में गलत काम करेगा तो उसे ठोक देना चाहिए तब यह देश बचेगा।
विपक्षी पार्टी देश में दंगा भड़काना चाहती है।
मुजफ्फरनगर खतौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का बयान।