आबादी के बीच बगैर लाइसेंस के बनाया पटाखा गोदाम, चार कुन्तल पटाखा बरामद,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बरामद पटाखों को जब्त कर जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र(यूपी)। आगामी त्यौहारों दशहरा , दीपावली और छठ पूजा में अवैध पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुश्तैद है जिसका नजारा उस वक्त देखने को मिला जब मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने नगर के एक पटाखा व्यवसायी के गोदाम में छापेमारी करके लगभग चार कुन्तल पटाखा बरामद किया। पुलिस ने बरामद पटाखे को जब्त करते हुए छानबीन में जुट गई है। इस सम्बंध में पुलिस कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।

बताते चले कि दशहरा और दीपावली पर पटाखे की खूब बिक्री होती है, इन त्योहारों के लिए लाइसेंसधारक अभी से पटाखे की खेप मंगाने लगे हैं। आगामी त्योहारों के लिए यह माल रखा गया था। पुलिस को मौके से करीब चार क्विंटल पटाखे मिले हैं। इसे जब्त कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।

दशहरा और दीपावली पर पटाखे की खूब बिक्री होती है। इन त्योहारों के लिए लाइसेंसधारक अभी से पटाखे की खेप मंगाने लगे हैं। सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर उनका भंडारण किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को सीओ सिटी डॉ. चारु द्विवेदी को मुखबिर ने नगर के मध्य अवैध तरीके से पटाखे के भंडारण की सूचना दी।

सीओ के निर्देश पर सदर कोतवाल सत्येंद्र राय फोर्स के साथ अंबेडरनगर मोहल्ले में पहुंचे , यहां एक मकान के अंदर पटाखे रखे गए थे। जिस जगह पटाखा रखा गया था, उसके चारों तरफ घनी आबादी है और भण्डारण का लाइसेंस नही है। इन पटाखों का भंडारण ऐसे रास्ते पर है जहां आपात स्थिति में पुलिस व फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचने में भी दिक्कत होती। पुलिस ने बरामद पटाखों को जब्त करते हुए इसे कोतवाली लाकर छानबीन शुरू कर दी है।

कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि मौके से करीब चार क्विंटल पटाखे मिले हैं। इसे अवैध तरीके से भंडारित किया गया था। पूरा माल जब्त कर जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं कि बरामद माल किसका है, केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

जनपद में पटाखा कारोबार के लिए 16 लोगों को लाइसेंस जारी है। जिले के हर लाइसेंसी को यह हिदायत दी गई है कि वह पटाखों का भंडारण आबादी वाले क्षेत्र से दूर करें। वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हर वक्त मौजूद रहें। इसके साथ ही आवागमन, पानी सहित अन्य सुविधाएं भी रखी जाएं। बावजूद इसके कई लाइसेंसी इसका उल्लंघन कर रहे हैं। हाल में प्रदेश के कुछ इलाकों में हुई घटनाओं के बाद भी सतर्कता नहीं बरती जा रही। जिम्मेदार भी इस मामले में उदासीन बने हुए हैं।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।