Search
Close this search box.

समूह गठन के लिए पन्द्रह आईसीआरपी टीम उन्नाव पहुंची

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

उन्नाव जनपद में
15 आईसीआरपी टीम में 75 महिलाये है शामिल,प्रत्येक महिला को 45 दिन में मिलेगा 22500 रुपये पारिश्रमिक

सोनभद्र। जनपद के एनआरएलएम से 15 आईसीआरपी टीम (75 महिलाएं) समूह गठन के लिए जनपद उन्नाव में गई हुई है, जनपद से गई आईसीआरपी टीम का विकास भवन उन्नाव में ब्रीफिंग किया गया। आईसीआरपी महिलाएं 45 दिनों तक जनपद उन्नाव में रहकर के समूह गठन का कार्य करेंगी।

प्रबन्धक एमजे रवि ने बताया कि इन महिलाओं को पारिश्रमिक के रूप में₹500 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है, 45 दिन के पश्चात एक महिला को 22500 रुपए का पारिश्रमिक आजीविका मिशन के द्वारा दिया जाएगा। आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में लगातार आजीविका मिशन कार्य कर रहा है, महिलाओं को न केवल स्वरोजगारी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है बल्कि इन महिलाओं को नए-नए कैडर के रूप में कार्य देकर भी उन्हें सशक्त और आर्थिक रूप से सफल बनाया जा रहा है।

सरकार की मनसा के अनुरूप जनपद सोनभद्र में समूह की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास मिशन के द्वारा किया जा रहा है। जनपद के समूह की महिलाओं के लिए यह गर्व की बात है कि वह दूसरे जनपद जो हमसे विकसित है उन जनपदों में जाकर के समूह गठन का कार्य कर रही है।

Leave a Comment

News Express Bharat
16
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat