धान कि नर्सरी सिंचने के दौरान बिजली के करेंट की चपेट मे आने से किसान की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सिंचाई के दौरान करेंट के चपेट में आने से किसान कि मौत

सोनभद्र । किसान कि धान कि नर्सरी सिंचने के दौरान करेंट के चपेट में आने से मौत हो गयी । रायपुर थाना क्षेत्र के तल्ला गांव निवासी एक जो खेत मे सिचाई करने के दौरान बिजली के करेंट से मौत होने की जानकारी मिली जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया ग्राम पंचायत के टोला तल्ला के निवासी राजाराम पुत्र ईश्वर उम्र 50 वर्ष मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर से तीन सौ मीटर दूर खेत पर कर्मनाशा नदी में बिजली के मोटर मोनोब्लाक लगाकर धान कि नर्सरी के सिंचाई के लिए गया हुआ था इधर घर के लोग खाना खाने के लिए उसका इन्तज़ार कर रहें थे इस दौरान देर होता देख मृतक कि मां करीब डेढ़ बजे खेत पर पहुंची और आस पास कहीं नहीं दिखाई देने पर कर्मनाशा नदी के किनारे पर जहां मोनो ब्लाक लगा हुआ था वहां पहुंची तो राजाराम अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था तो वह शोर मचाने लगी जिससे शोर सुं कर परिजनो के आलवा आस पास के लोग दौड़कर पहुंचे और देखें तो उसकी मौत हो चुकी थी जिससे हड़कंप मच गया और परिजन रोने बिलखने लगे वहीं इसकी सुचना डायल 112 पुलिस को दिया गया। रायपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मेरे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है सूचना आने पर अग्रीम कारवाई कि जाएंगी।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।