मवेशी के हमले से किसान की हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के गौरवा गाँव के चौरा मजरे में रविवार देर शाम खेत की तरफ आ रहे अधेड़ किसान पर लावारिस मवेशी ने पीछे से हमला कर दिया जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने अधेड़ किसान के शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरवा के चौरा मजरा निवासी 55 वर्षीय किसान जमुना कोल खेत की तरफ से अपने घर आ रहा था कि लावारिस मवेशी ने अधेड़ किसान के उपर पीछे से हमला कर दिया। जब तक कुछ समझ पाता कि किसान को पीछे से उठाकर पटकर दिया इसके बाद पैर से कुचल रहा था कि लोग लाठी डंडे से लावारिस मवेशी को भगाया लेकिन तब तक किसान को मवेशी ने मौत के घाट उतार दिया था। मृतक किसान को एक पुत्र व एक पुत्री है। दोनों का विवाह हो गया है । अचानक इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लावारिस मवेशी के हमले से किसान की मौत हो गई है अधेड़ किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।