अमित मिश्रा
सोनभद्र। चाइल्ड राइट्स एण्ड यू “क्राई ” की सहयोगी परियोजना सोनभद्र विकास समिति के द्वारा विभिन्न ब्लॉकों के गांवों में समुदाय को बेटियों को 12 वी कक्षा तक की शिक्षा अनिवार्य रूप से दिलाने हेतु हस्ताक्षर अभियान संकल्प और स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया। 04 जुलाई से सुभारम्भ कलेक्ट्रेट से अपर जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान से शुरुआत किया गया इसके बाद बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग, वन स्टाफ सेंटर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सदर विधायक के अतिरिक्त ग्राम पंचायत अमौली, रैपुरा, जुडौली और तमाम ग्राम पंचायत अधिकारी के अलावा 10 गांव के ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होकर बालिकाओं के शिक्षा के प्रति समर्थन दिया साथ ही विभाग द्वारा बालिकाओं के हित से जुड़ी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प भी लिया। सचिव राजेश चौबे जी ने कहा कि क्राई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि शहरी मलिन बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को भी अभिभावक पूरी शिक्षा दिलवाने के प्रति संकल्पित हों और समुदाय, समाज के दृष्टिकोण में व्यापक बदलाव आ सके बालक – बालिकाओं में जेंडर भेद को समाप्त करना और शिक्षा के महत्त्व को समझना जरूरी है बालिकाओं के शिक्षित होने से महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव हो सके । कार्यक्रम के समन्वयक नागेश्वर सिंह ने बताया कि सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों से भी मिलकर शत प्रतिशत नामांकन को सुनिश्चित किया जा रहा है इस अभियान में रेखा गोंड, रीमा, रीना शर्मा सहित तमाम हितधारक सहयोग दे रहे हैं।