दुबाए की कार्यकारिणी भंग,अशोक कुमार बने इल्डर कमेटी के चेयरमैन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पांच सदस्यीय टीम शीघ्र करेंगी चुनावी कार्यक्रम की घोषणा

दुद्धी (सोनभद्र) । सोमवार को दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में आम सभा का वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बार के सचिव अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा वर्ष 2024 का आय-व्यय कर लेखा-जोखा व ब्यौरा प्रस्तुत किया। वर्ष 2024 के कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताते हुए कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की। उपस्थितजनों ने  सर्व सम्मति से ईल्डर कमेटी / चुनाव अधिकारी का गठन कर अशोक कुमार को चेयरमैन / मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। पांच सदस्यीय कमेटी सदस्य के रूप में विजय सिंह एड., रामदुलारे गुप्ता एड०, अरुणोदय कुमार जौहरी एड०, कृष्णदेव एड० नामित किया गया।
कार्यकारिणी भंग होते ही चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई। संभावित प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मतदाताओं के बीच मंत्रणा तेज कर दिया। ईल्डर कमेटी के चेयरमैन अशोक कुमार ने शीघ्र ही नई कार्यकारिणी गठन करने के लिए चुनावी अधिसूचना जारी करने की बात कही।

Leave a Comment

517
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।