Search
Close this search box.

नशा देश व समाज के लिए अभिशाप, युवा पीढ़ी को बचाये अभिभावक:कालू सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर पुलिस ने जनमानस को दिया संदेश

सोनभद्र। विश्व नशा निषेध दिवस के अवसर पर जनपद पुलिस ने  सदर कोतवाली क्षेत्र के जैत गांव में एक जन चौपाल लगा कर ग्रामीण महिला व पुरुषों को नशा जैसी भयावह समस्या समाज में किस प्रकार से भयानक रुप ले रहा है। यह वर्तमान व भविष्य के लिए किस तरह अत्यन्त ही हानिकारक साबित होता जा रहा है इसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने जागरूक किया। बताते चले कि जैत गांव के कई महिला – पुरुष को हेरोइन बिक्री करने के मामले गिरफ्तार किया जा चुका है और यहाँ मादक पदार्थो की बिक्री ज्यादा होती थी , जिस पर अब पुलिस ने नकेल लगाने सफल रही है। इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने यहां एक पुलिस चौकी की स्थापना करने जा रहे है जो निर्माणाधीन है।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह के नेतृत्व में जनमानस से नशा के प्रति जागरूक रहने की अपील किया गया। वही नशा को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए श्री सिंह ने ने जनमानस से नशा को सदैव के लिए छोड़ने व अपने आस-पास इस प्रकार के कुरीतियों को दूर करने की भी अपील किये।
पुलिस ने खासकर युवाओं से अपील किया कि नशा समाज और परिवार के लिए काफी घातक साबित होगा तथा खुशहाल जीवन जीने के लिए बहुत ही हानिकारक होगा।


नशा से किसी प्रकार के लाभ होने की संभावना नहीं होता है,नशा धीरे-धीरे समाज और देश को खोखला करता जा रहा है.युवा देश व समाज के एक जिम्मेदार नागरिक बनते हुए नशा मुक्त करने के प्रति सतर्क व जागरूक रहें तथा किसी भी प्रकार के अम्ल व मादक पदार्थों का प्रयोग करने से बचे। मानव जीवन मे खुशहाली का माध्यम है नशा का त्याग करना। युवा पीढ़ी को सदैव ही सतकर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।


समाज के लोग जब तक नशा मुक्त करने के प्रति जागरुक होंगे तभी लोगों मे सकारात्मक परिवर्तन की नई किरण उत्पन्न होगी. नशा का त्याग कर युवा पीढ़ी समाज के लिए मिशाल कायम करें।

इस मौके पर सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय, महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
201
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat