अमित मिश्रा
सोनभद्र(यूपी)। सूबे में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच जनपद में हुए बवाल के बाद जनपद पुलिस ने शांति एवं सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने व भविष्य किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में “बलवा ड्रिल” का पूर्वाभ्यास किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार के पर्यवेक्षण में आज रिजर्व पुलिस लाइन्स चुर्क में पुलिस टीम को बलवा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया।
पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके सिखाये गये। अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ लाठी चार्ज,आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले,एंटी राइट गन,रबर बुलेट गन , टीयर गैस गन , हैंड ग्रेनेड व मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया। इसके साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास कराया गया।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम व लाइन के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें ।