कलेक्ट्रेट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई का दिया निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पत्रावलियों के बेहतर रख-रखाव हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

सोनभद्र। जनपद के नवागत जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मंगलवार को पूर्वान्ह् में कलेक्ट्रेट में स्थापित सभी अनुभागों एवं विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभागीय कार्याें के सम्बन्ध में आदेशों एवं निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन करने के उपरान्त ही अपने अधीनस्थों को पूरी तरह से जानकारी देकर ही पत्रावली की कार्यवाही शुरू करायें।

कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सभी कार्यालयाध्यक्ष व अनुभाग अधिकारी अपने कार्यालय कक्ष के साथ ही परिसर की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर का जायजा लिया और कलेक्ट्रेट परिसर व कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित विभिन्न अनुभागों व विभागों के सम्बन्धितों को रिकार्ड व फाईलों के रख-रखा बेहतर तरीके से रखने के निर्देश दियें।

इस दौरान जिलाधिकारी शिकायत अनुभाग कक्ष, मीटिंग हाल, न्याय सहायक अनुभाग, सामान्य कार्यालय अनुभाग,पासपोर्ट अनुभाग, ई-डिस्ट्रिक्ट गवर्नेन्स कक्ष, डीएलआरसी कक्ष, राजस्व सहायक अनुभाग कक्ष, ईआरके, आंग्ल अनुभाग कक्ष, रेकार्ड रूम अनुभाग, मुख्य राजस्व अनुभाग कक्ष, नजारत, असलहा अनुभाग, वीआईपी अनुभाग कक्ष, जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय सहित विभिन्न कक्ष का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ओएसडी जिलाधिकारी राम आधार सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Leave a Comment