अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेला कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी कालू सिंह एवं एसीएमओ राधा गोविंद यादव अतिथि द्वय सहित जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह की अध्यक्षता में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पूजन अर्चन से किया गया।
इस मौके पर विद्यालय परिवार की छात्राओं द्वारा सुंदर सरस्वती वंदना, स्वागत गीत सहित रोजगार विषयक सुंदर नाटक की प्रस्तुति की गई। वही कक्षा 9वी 10वीं 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के कैरियर निर्माण विषयक पर आधारित इस मेले में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पंख योजना अंतर्गत अपनी रुचि व प्रतिभा अनुरूप रोजगार क्षेत्र के चयन संबंधित जानकारी मुहैया करा के उनके कैरियर निर्माण संबंधी कई उपादानों की सुंदर प्रस्तुति मेले में की गई।
इस आयोजन में पीएम श्री बालिका इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज, जीआईसी पिपरी, राजकीय बालिका हाई स्कूल चतरा, पीएम श्री जीजीआईसी दुद्धी, जीआईसी डोहरी सहित जनपद के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभागिता की गई।
इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि रूप में प्रधानाचार्य विवेकानंद मिश्र, प्रधानचार्य डीपी सिंह , प्रधानचार्य शैलेंद्र चतुर्वेदी, उषा सिंह , सुशील चौबे सहित आयोजक विद्यालय प्रधानाचार्या वंदना सिंह , प्रवक्ता डॉo रितिका श्रीवास्तव व जनपदीय नोडल संजय कुमार व अन्य गणमान्यो द्वारा अपने उद्बोधन सत्र में विद्यार्थियों के द्वारा अपने कैरियर निर्माण संबंधी सावधानियां और सरकार द्वारा संचालित योजना के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
एडिशनल एसपी कालू सिंह द्वारा भी अपने संबोधन में छात्र – छात्राओं को अपने बेहतर कैरियर निर्माण संबंधी मूल मंत्र भी दिए गए ।
जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अरविंद सिंह चौहान एवं विद्यालय प्रधानाचार्या वंदना सिंह द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का सुंदर संयोजन किया गया साथ ही इस आयोजन में विशिष्ट प्रतिभागिता हेतु प्रतिभागी विद्यालयों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।