जिला प्रवेशन की टीम ने बच्चों को किया जागरूक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा बलदेव दास बिडला सोन घाटी इंटर कॉलेज में जिला प्रवेशन कार्यालय की टीम द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया जिसके अंतर्गत 1090, 181, 1098, स्पानसरशिप योजना,कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई बाल विवाह बाल श्रम बाल तस्करी बाल भिक्षावृत्ति आदि के बारे में जानकारी तथा ऐसी स्थिति में उपरोक्त नंबरों के प्रयोग के बारे में बच्चों बच्चियों को जानकारी दी गई विभाग की तरफ से तनु सिंह वन स्टाफ सेंटर नीलू यादव प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गायत्री दुबे संरक्षण अधिकारी के द्वारा बच्चों बच्चियों को जागरूक किया गया तथा योजनाओं के बारे में बताया गया उन लोगों ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इन नंबरों का प्रयोग किया जा सकता है जिसे तत्काल निवारण किया जाता है इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर डी सिंह विद्यालय के शिक्षक उमेश चौबे धनंजय सिंह उदयधर दुबे सहित विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।