मझवां विधानसभा उप चुनाव: दीपू तिवारी हो सकते है बसपा प्रत्याशी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मीरजापुर। बहुजन समाज पार्टी ने मझवां विधान सभा उप चुनाव में दीपू तिवारी को उम्मीदवार बना सकती है , ऐसी चर्चा सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद हो रही है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटो में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती से जनपद के साथ ब्राह्मण नेता दीपू तिवारी की मुलाकात करते हुए की है। इस मामले में दीपू तिवारी से टेलीफोन पर वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बहन जी का आशीर्वाद मुझे मिल चुका है और मेरा टिकट मझवां  विधानसभा से फाइनल है। इस बीच यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि मझवा विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में ब्राह्मण मतदाताओं को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां एक बड़ा दांव चल दिया है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।