Search
Close this search box.

अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ और श्रीराम कथा में पहुच रहे श्रद्धालु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जिला मुख्यालय स्थित पौराणिक बरैला महादेव मंदिर पर चल रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ के यज्ञाचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज ने बताया काशी से पधारी प्रियंका पांडेय मानस गंगा ने नारद मोह का वर्णन किया। श्रीराम कथा में आजमगढ़ से आए गोविंद शास्त्री ने किष्किंधा कांड में श्री हनुमान जी श्रीराम जी का प्रथम मिलन का वर्णन किया। 11 चौपाइयों से श्री हनुमान जी ने श्रीराम जी का परिचय पूछा को तुम श्यामल गौर शरीरा।
महाराज श्री ने बताया आज जो समाज अंधकार की तरफ जा रहा है उसको प्रकाश देने में श्री राम कथा का महत्वपूर्ण सहयोग है प्रातः काल से ही वेद मित्रों से क्षेत्र गूंज मन हो रहा है स्त्री समाज पुरुष समाज के द्वारा मंडप की परिक्रमा कर सभी पूर्ण के भागी बन रहे हैं।

इस शुभ अवसर पर विश्व भावसार पर जूनियर श्रवण कुमार पाण्डेय, अरविंद शरण सिंह, श्याम सुंदर पाण्डेय, कमलेश मिश्रा , हेमंत गुप्ता, लक्ष्मी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat