सौरभ
ब्रेकिंग
बुलंदशहर(उत्तर प्रदेश)। सीबीआई की पूछताछ के बाद गबन का आरोपी उप डाकपाल ट्रेन के सामने कूदा।
ढाई करोड़ के गबन के आरोप में आरोपी था निलंबित उप डाकपाल राहुल कुमार।
शुक्रवार को सीबीआई ने हिरासत में लेकर उप डाकपाल से की थी पूछताछ।
28 वर्षीय राहुल कुमार ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या।
करीब ढाई करोड़ के गबन करने का लगा था आरोप।
फर्जी डाक टिकट लगाकर किया था ढाई करोड़ का गबन।
सुसाइड से पहले उपडाकपाल ने छोड़ा सुसाइड नोट, सुसाइड नोट में खुद को बताया बेकसूर।
उप डाकपाल समेत बाबू और चपरासी भी हुए थे निलंबित।
दलित कर्मचारी ने सीनियर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, सुसाइड नोट के मुताबिक विभाग में तैनात अधिकारी के थे महिलाओं से सम्बन्ध, जिनका उसे चल गया था पता
बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के गिरधारी नगर स्थित रेलवे लाइन का मामला।