लखनऊ(उत्तर प्रदेश)। प्रदेश में 13 जनवरी से 23 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए आज उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री डॉ बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक किया।
बैठक में मेले के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की बीमारी में इमरजेंसी सेवा उपलब्ध हो सके इसके लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे जिसको लेकर पहले से ही तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस महाकुम्भ में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण होगी क्योंकि ठंड से कल्पवास करने वालो का ध्यान रखना होगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह पूरे तन मन के साथ श्रद्धालुओं की सेवा और उनको सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहें।