अमित मिश्रा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी एवं एनएचएम संविदा कर्मचारियो का विरोध
सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ एवं संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आज मुख्य चिकितसाधिकारी कार्यालय पर सीएमओ कार्यालय पर पांच सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला व विकास गोस्वामी ने बताया कि एनएचएम संविदा कर्मचारियो की मांगो को पूरा न किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ सोनभद्र सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ पंजीकरण द्वारा अपने समस्याओं के सम्बन्ध में बीते 12 अगस्त को पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराया गया था, परन्तु अभी तक कोई सार्थक पहल न होने के कारण उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियो में काफी रोष व्याप्त है। एनएचएम संविदा कर्मचारियो की प्रमुख मांगे जिसमे 151 एनएचएम कर्मचारियो के काटे गए हुए जुलाई माह के मानदेय को जल्द से जल्द आहरित किया जाये, जिन संविदा एनएनएम, स्टाफ नर्स एवं दन्त चिकित्सको के हुए स्थानान्तरण को तत्काल वापस लिया जाये, सीएचओ हेतु जारी नवीनतम एएमएस अटेंडेन्स जो कि भेदभाव पूर्ण एवं दमनकारी है। जिसके खिलाफ सीएचओ संघ के प्रदेश नेतृत्त्व के पत्र संख्या 59/सी०एच०ओ० / अपील/2024 के कम में 14 अगस्त से 22 अगस्त तक एनएमएस पर अटेंडेंस न लगाकर विरोध कर रहे है जिन्हे किसी प्रकार से प्रताणित नही किया जाये।
कर्मचारियो के समस्याओ के निवारण हेतु जिले स्तर पर जल्द से जल्द जीआरसी कमेटी का गठन किया जाय। जिस हेतु मिशन निदेशक का पत्र आपके समक्ष दो बार पूर्व में मेरे द्वारा आपको प्रेषित किया जा चुका है।कर्मचारियो का मानदेय हर महीने 7 तारीख तक आहरित किया जाये। जिस हेतु मिशन निदेशक के द्वारा पत्र जारी किया जा चुका है।
एमडी एनएचएम के कोविड कर्मचारियों के समायोजन हेतु 22 जुलाई और 31 जुलाई को निर्देश दिये गये हैं लेकिन अभी तक समायोजन नहीं किया गया है। संगठन की उपरोक्त समस्त जायज मांगो को पूरा नही किये जाने पर विवश होकर मंगलवार को जिले के समस्त स्वास्थ्य इकाई पर कार्यरत संविदा कर्मचारियो द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। अगर उक्त दिवस पर उच्चाधिकारियो द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार नही किया गया जो संगठन समस्त कार्यों को बन्द करके आगे विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा। उपरोक्त विरोध प्रदर्शन के दौरान यदि कोइ विभागीय कार्य प्रभावित होता है तो उक्त हेतु पूर्ण रूप से शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।
इस दौरान शिव सिंह, राजेश, मंदीप, मीरा, अंजलि, सुनीता, वंदना, सोनी, निधि, प्रियंका, आरती, संजना, कौशल्या, राधा, सिंकू, संदीप, अमित, युगवीर, अनुराधा, गोपाल, ललिता, पूजा, अजय, सौरभ, महेश , दिलीप, शिवम, शैलेश, सौरभ, प्रदीप, नेहा केशरी, सुमन, कल्पना, अर्चना, राहुल अजय, पल्लव, रोहित वर्मा, मनोज कुमार सहीत संविदा कर्मी मौजूद रहे ।