



हफ्तेभर से गायब अधेड़ का मिला शव
अमित मिश्रा
हप्ते भर से गायब विच्छपत अधेड़ ने लगाई फांसी मौत
0 सिलहट बंधा के समीप कर्मनाशा नदी के किनारे का मामला
रामगढ। पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलहट बंधा के समीप कर्मनाशा नदी के किनारे शुक्रवार की दोपहर हप्ते भर से गायब विक्षिप्त 45 वर्षिय अधेड़ ने लगाई फांसी, मिला शव।
जानकारी के अनुसार पन्नुगन थाना क्षेत्र के किरहुलिया गांव निवासी शिवधारी मौर्या 45 वर्षिय पुत्र स्व० शिवधारी मौर्या जो पिछले एक हप्ते पहले अपने घर से निकले थे जिनका खोज बिन परिजनों द्वारा किया जा रहा था कई दिनों तक खोज बिन करने के बाद पटना चढ़ने पर पुलिस को तहरीर दी गई थी वह शुक्रवार गांव के कुछ लोगों द्वारा पता चला तो मौके पर पहुंची पुलिस तो इनकी शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया उन्हों ने बताया कि दिमाग की हालत ठीक नहीं थी हालांकि पहले भी एक-दो दिन के लिए निकले थे और वापस आ गए थे पता नहीं चल सका था कि इस बार इस तरह की घटना हो जाएगी वही पुलिस ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि कर्मनाशा नदी के किनारे एक पेड़ से अपने गमछा द्वारा फांसी लगाने के दौरान छटपटाहट में कई फीट नीचे खाई में गिर गए थे खोजबीन के दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा पता चला तो परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराया गया तो पहचान हुई वहीं शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है ।