Search
Close this search box.

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेटो का उमड़ा हुजूम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा


सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं संस्थान के उन्नत भारत अभियान व एनसीसी के सौजन्य से देर शाम तक सम्पन्न हुआ।


शिविर का उद्घाटन संस्थान के कुल सचिव डॉ.आमोद कुमार तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. हिमांशु कटियार, उन्नत भारत अभियान के समन्वयक डॉ.हरीश चन्द्र उपाध्याय,सदस्य सचिव डॉ विकास तिवारी, एनसीसी प्रभारी डॉ. अभिनव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

शिविर में 45 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसमें प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओ ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। शिविर में रक्तदान करने वालों की भारी भीड को देखकर उपस्थित लोगो से अगले शिविर मे रक्तदान करने का आग्रह किया गया।


वही शिविर में रक्तदान करने वालो का उत्साह बता रहा था कि नेक काम के लिए सिर्फ पहल की जरूरत होती है।


शिविर में डॉ.रवि प्रकाश त्रिपाठी, श्री प्रशांत पांडे, श्री आशीष रंजन मिश्रा,श्री दीपक, श्री रवि प्रताप सिंह,श्री रामेश्वर वैश्य, फार्मासिस्ट श्री उमाकांत द्विवेदी स्वास्थ्य विभाग से डॉ.धीरज व उनकी टीम तथाबछात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।


वही संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गीतम सिंह तोमर ने इस तरह के सामाजिक आयोजन हेतु आयोजक मंडल के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन हेतु उन्हें बधाई दी।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat