अमित मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र)। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कार्ड धारकों का केवाईसी करने के लिए ₹50 शुल्क धन उगाही का मामला प्रकाश में आया है। परसवार राजा के बृज बिहारी यादव के साथ अन्य लोगों नें आरोप लगाते हुए बताया की परसवार राजा के कोटेदार फिरोज खान के यहां एक लड़के द्वारा केवाईसी करने के लिए अंगूठा लगाने पर ₹50 की डिमांड की गईं । विरोध करने पर उक्त लड़के द्वारा केवाईसी नहीं किया गया। बताया कि कई कार्ड धारकों से धन उगाही कर लिया गया है। इसकी शिकायत पंचायत सचिव यशवंत गौतम से की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला। कमोवेश यही हाल अन्य पंचायतों में भी केवाईसी के नाम पर धन उगाही की सूचना मिल रही है।