Search
Close this search box.

जीएसटी अपीलीय न्यायालय का सेल टैक्स अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के आह्वान पर दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

सोनभद्र। जीएसटी अपीलीय न्यायालय में जीएसटी प्रदेश मुख्यालय एवम प्रशासन द्वारा अनावश्यक विधि विरुद्ध हस्तक्षेप करके बिना समुचित प्रक्रिया के अपीलीय वादों को 30 सितंबर तक निस्तारण करने के आदेश के विरोध में दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने आज जीएसटी के अपीलीय न्यायालय का पूर्ण बहिष्कार करते हुए कार्य से विरत रहे।

कर अधिवक्ताओं का प्रदेश संगठन उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन ने इस हेतु प्रदेश के कर अधिवक्ताओं से आज  से अपीलीय न्यायालय के अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार का आह्वान किया था।जिसके अनुपालन में बार के अध्यक्ष राजेश देव पांडेय ने आज बार की एक पूर्व नियत बैठक वस्तु एवम सेवा कर कार्यालय सोनभद्र में आहूत कर इस ज्वलंत विषय पर कर अधिवक्ताओं से गहन विचार विमर्श के उपरांत सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि जीएसटी प्रदेश मुख्यालय एवम प्रशासन के अपीलीय न्यायालय हेतु जारी तानाशाही आदेश के विरुद्ध अपीलीय न्यायालय का आज से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर कार्य से विरत रहेंगे।

बैठक के उपरांत इस संबंध में एक ज्ञापन एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -2 अपील सोनभद्र लक्ष्मी कांत त्रिपाठी को बार के अध्यक्ष ने बार के सदस्यों के साथ दिया।

बैठक का संचालन बार के महासचिव फैजान अंसारी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उमापति पांडेय, विजय जायसवाल, जनार्दन पांडेय, विवेकानंद पांडेय, कृष्ण कांत तिवारी, राकेश पति त्रिपाठी, राकेश शरण मिश्र, प्रदीप धर दिवेदी,नवीन पांडेय, मकसूद अली,महेश पांडेय सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat