मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) । सपा सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री हाजी इकराम कुरैशी और उनके बेटे समेत 9 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज।
लाइसेंसी हथियार समेत घर में घुसकर मारपीट, परिवार को जान मारने दी धमकी देने का आरोप।
संपति के विवाद में कोर्ट के आदेश पर हुआ है मुकदमा दर्ज ।
पीड़ित मोहम्मद फहीम का आरोप पूरे परिवार सहित उसको जान से मारने की मिली है धमकी।
मोहम्मद फहीम का आरोप 4 सितंबर को नमाज के बाद उनके घर पर लाइसेंसी हथियार लेकर घर पर चढ़ आए थे मंत्री, और बेटे सहित 9 लोगो ने की थी मारपीट ।
पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप ।
प्रार्थना पत्र देकर भी नही होती थी, पूर्व मंत्री के विरुद्ध कार्यवाही ।
न्यायालय के आदेश पर थाना गलशहीद पुलिस ने सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री हाजी इकराम कुरेशी, बेटे उवेद इकराम, जुनैद इकराम, फरहान, फुरकान, मुस्तकीम, हाजी गुफरान, दानिश, हाजी कुर्बान पर हुआ केस दर्ज ।
वर्तमान में हाजी इकराम कुरैशी कॉंग्रेस पार्टी के है सदस्य, 2022 में सपा से टिकिट नही मिलने के बाद कांग्रेस में हुए थे शामिल ।
थाना गलशहीद इलाके के भूडा के चौराहा के पास की घटना।