अमित मिश्रा
सोनभद्र। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी
कार सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल
मौके पर पहुची पुलिस ने घायल युवको को जिला अस्पताल पहुंचाया
सुनील कन्नौजिया पुत्र राजू कन्नौजिया 25 वर्ष निवासी चुर्क और इम्तियाज पुत्र सरीफुल हक 32 वर्ष निवासी मुसही हुए घायल
एक युवक इम्तियाज अली को चिकित्सको ने किया मृत घोषित
दूसरे गम्भीर रूप से घायल युवक सुनील को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी किया रेफर
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा चुर्क मोड़ की घटना