पंकज सिंह
म्योरपुर(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पटेरिटोला स्थित पेट्रोल पम्प के पास डिजायर कार व मोटर साइकिल की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी,जिसमे एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। वही दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को दिया, तत्काल मौके पर पहुँच घायल को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुद्धी थाना क्षेत्र के तूरीडीह गाँव निवासी राजेंद्र पुत्र नान्हू गोड़ तूरीडीह दुद्धी 21 वर्ष म्योरपुर की तरफ से बभनी की ओर मछली लेने के लिए जा रहा था।वह जैसे पेट्रोल पम्प के पास मोटर साइकिल सवार युवक पहुंचा तो विपरीत दिशा आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। वही मौके का फायदा उठाते कार छोड़ कर चालक फरार हो गया।
घायल युवक का इलाज कर रहे अधीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि युवक का प्राथमिक उपचार किया गया है,उसके पैर मे गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
म्योरपुर थाने के उप प्रभारी निरीक्षक राम दयाल राव ने बताया कि दुर्घटना का कारण बनी डिजायर कार को कब्जे मे लें लिया गया है चालक मौके से फरार है पुलिस जाँच कर रही है घायल युवक के घर वालो को सूचना दे दिया गया है।