25 रनों से बक्सर बिहार को परास्त कर चोपन क्वाटर फाइनल चक्र में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच
चोपन के शतकवीर बल्लेबाज शुभम बने मैन आफ द मैच

दुद्धी, सोनभद्र। 6 छक्का और 13 चौके की मदद से शतक लगाने वाले उद्घाटक बल्लेबाज शुभम की स्थाईत्वभरा प्रदर्शन की बदौलत चोपन की टीम ने भभुआ बिहार को 25 रनों से हराकर क्वाटर फाइनल चक्र में प्रवेश कर गई।
38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच की बावत जानकारी देते हुए स्कोरर निशांत मोहन ने बताया कि मैच का टॉस चोपन के कप्तान प्रभात ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया। चोपन के बल्लेबाजों में शुभम ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 6 छक्का और 14 चौके की मदद से सर्वाधिक 100 रनों की शतकीय पारी खेली। दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज मानिक ने भी एक छक्का और 4 चौके लगाकर 25 रन, प्रभात ने 3 चौके लगाते हुए 23 रन, रवि ने 3 छक्का और एक चौके की मदद से 22 रन बनाए। भोजपुर की ओर से गेंदबाज कन्हैया को 3, सचिन को 2 तथा सौरव व रुद्र को एक-एक विकेट मिला। जवाब में उतरी भोजपुर टीम 19.5 ओवर में 192 रन बनाते-बनाते आल आउट हो गई। भोजपुर के बल्लेबाजों में शाहिद ने 6 छक्का और 5 चौके की मदद से सर्वाधिक 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा सचिन ने 2 छक्का और 2 चौके लगाते हुए 37 व दिव्यांशु ने 2 छक्का और 3 चौका लगते हुए 33 व आशुतोष ने 11 रन बनाए। चोपन के गेंदबाजों में कृष्णकांत व राज नाविक को 4-4 व मानिक को एक विकेट मिला। शतकीय पारी खेलने वाले चोपन के खिलाड़ी शुभम को मैन आफ द मैच घोषित कर मुख्य अतिथि अध्यापक रामानुज दुबे के हाथों पुरस्कृत किया गया।
मैच के अम्पायर सुनील गुप्ता बिल्लू व नागेंद्र राज रहे। कमेंट्री रजतराज व स्कोरिंग निशांत मोहन व अयाज ने किया।

Leave a Comment

481
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।