पंकज
सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के हाथवानी जंगल में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे सवार आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने बोलेरो में फंसे दर्शनार्थियो को बाहर निकाला तथा इसकी सूचना एंबुलेंस को दी , सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद पांच की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जुगैल स्थित जिरही देवी मंदिर में दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा
दुर्घटना में घायल व्यक्ति ने बताया कि हम सभी माड़ा खुटार मध्यप्रदेश से चोपन के जुगैल स्थित मंदिर में दर्शन करने गए थे,दर्शन कर लौट रहे थे की हथवानी जंगल के समीप एक तेज रफ्तार टेलर ने सामने से टक्कर मार दी।जिसमे सभी लोग घायल हो गए। वह ट्रेलर टक्कर मारकर भाग गया हम लोग सब गाड़ी में फंस गए थे।
ये लोग दुर्घटना में हुए घायल
शकुंतला देवी (50) पत्नी मनी राज,देवी शरण शाह (50)पुत्र रामदास,जगमतिया (45)पत्नी रामदास, रामनरेश (40) पुत्र लालू शाह,मानमती (60) पत्नी लालू शाह समस्त निवासी माडा खुटार मध्यप्रदेश सामिल थे। घटना के बाबत अभी तक पुलिस घायलों के पास नहीं पहुंची थी।