बोलेरो ने पैदल राहगीर, कार व बाइक सवार को मारी टक्कर एक की मौत दो घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर चौकी क्षेत्र का मामला

सोनभद्र। सुकृति चौकी क्षेत्र के मधुपुर नवगढ़ रोड पर मंगलवार देर रात अनियंत्रित बोलेरो ने पैदल घर जा रहे एक अधेड़ को टक्कर मारी, आगे बढ़ने पर एक कार को धक्का मारते हुए बाइक पर सवार दो युवकों को को भी रौदा। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
सुकृत पुलिस ने बताया कि दिलीप 38 वर्षी पुत्र बचाउ लाल मधुपुर झपरी निवासी घायल हो गए वहीं रमेश चौहान 42 वर्षी पुत्र श्याम कुमार निवासी मधुपुर झपरी गंभीर रूप से चोटे आई जिनको आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । वहीं पुलिस ने बताया कि बोलेरो को जप्त कर लिया गया है मृतक के शव को पंचनामा के लिए जिला अस्पताल पीएम हाउस रखवाते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।