राजन/शिवम
वाराणसी जनपद में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पिलोरी गांव में मिला
किन्नरों ने अपहरण का दर्ज कराया था मुकदमा
मिर्जापुर/वाराणसी। जनपद में कछवा थाना क्षेत्र के बंधवा गांव के सामने बुधवार को किन्नरों ने साथी की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया। वही मिर्जापुर व वाराणसी के सीमा पर स्थित ग्राम पिलोरी, मिर्जामुराद जनपद वाराणसी में स्थित पलटूराम के खेत के समीप एक कुएं में बुधवार को किन्ररों का साथी चंदन उर्फ चांदनी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। जिसके बाद हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगी।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि चंदन पटेल उर्फ चांदनी किन्नर पुत्र राजनाथ जोकि कार्यक्रमों में आयोजित झांकी में कार्य करता था। बीते 14 सितंबर को साथ में ही काम करने वाला उमा बिंद उर्फ शहनाज षड्यंत्र के तहत रिंग रोड पर बुलाकर उसके साथ मारपीट किया और उसे ऑटो में बैठाकर जबरदस्ती उठा ले गया। जिसकी सूचना होने पर घटनास्थल पर पहुंची किन्नरों की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ किया। जिसके बाद रोहनिया थाने पर गई। जहां राजातालाब थाने की घटना का हवाला देते हुए पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद टोली राजातालाब थाने पहुंची तो पुलिस ने मिर्जामुराद थाने का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। फिर मिर्जामुराद थाने पर पहुंची टीम ने कछवां थाना का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया। जिसके बाद बीते सोलह सितंबर को कछवां थाने पर पहुंची किन्नरों की टीम ने कछवां थाना क्षेत्र के निवासी उमा बिंद उर्फ शहनाज नामक युवक के विरुद्ध मारपीट कर अपहरण का तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुटी हुई थी कि बुधवार की सुबह पिलोरी गांव में स्थित एक कुए में एक युवक का उतराई हुये शव की सूचना मिली। जिसकी सूचना पुलिस ने किन्नरों को भी दे दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीमा का हवाला देते हुए वाराणसी के मिर्ज़ामुराद पुलिस को सूचना दे दिया।
मिर्ज़ामुराद पुलिस के पहुंचने तक मिर्ज़ापुर जिले के एएसपी नितेश सिंह, सीओ सदर अमर बहादुर समेत फोरेंसिक टीम मौजूद रही।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया गया। घटनास्थल पर पहुंची मिर्ज़ामुराद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु शिवपुर मर्चरी हॉउस भेज दिया। जिसके बाद किन्नरो की टीम ने कछवा वाया जमुआ मार्ग पर स्थित बंधवा गांव के सामने रोड जाम करने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद सीओ सदर अमर बहादुर, थाना प्रभारी कछवा त्रिवेणी लाल सेन, महिला थाना प्रभारी ज्ञानुप्रिया व चिल्ह थाना प्रभारी सीमा सिंह के साथ समझा बुझाकर मिर्ज़ामुराद थाना का हवाला देते हुए मामला शांत कराया।
इस दौरान थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन, क़स्बा चौकी प्रभारी अविनाश प्रकाश राय, जमुआ चौकी प्रभारी धीरेन्द्र सिंह समेत भारी संख्या मे पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहे। वही किन्नरों ने आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन किया।