वीरेंद्र कुमार
विंढ़मगंज (सोनभद्र) । भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विंढ़मगंज में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी राज वर्मा ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, महान लेखक थे। भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष के रूप में बाबा साहब ने सभी नागरिकों के लिए न्याय, समानता और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया। उनके योगदान को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी ने किया। इस अवसर पर संजय गुप्ता नंदकिशोर गुप्ता, मनीष मद्धेशिया, गिरवर पासवान, संजीव गुप्ता, रूपा गुप्ता, निभा जायसवाल, उपेंद्र शर्मा, अक्षयवर केसरी, दीपक कुमार, रविंद्र गुप्ता व अन्य भाजपा जन उपस्थित रहे।