Search
Close this search box.

बसुधा गांव में मनायी जायेगी 17 नवम्बर को बिरसा मुंडा की जयन्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजेश कुमार पाठक

प्रदेश अध्यक्ष के लिए सोनभद्र से खड़ा होगा एक उम्मीदवार: रमाशंकर पोया

18 नवंबर को वाराणसी पहुंच दमखम दिखाएं गोंगपा कार्यकर्ता: रामनरेश पोया

जिला कार्यालय तेलगुड़वा में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की हुई बैठक में बनी रणनीति

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। वाराणसी में 18 नवम्बर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव होना है जिसमे अबकी बार जनपद सोनभद्र भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगा। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को वाराणसी पहुंचकर दमखम दिखाने का आहवान जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया है। इसके अलावा 17 नवंबर को कोटा ग्रान पंचायत के बसुधा गांव में बिरसा मुंडा की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है।


जिला कार्यालय तेलगुड़वा में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की हुई बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रमाशंकर पोया ने कहा कि 18 नवंबर को वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष का चयन होना है। अबकी बार सोनभद्र से अपना एक उम्मीदवार रहेगा। इसके लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को वाराणसी पहुंचकर अपना दमखम दिखाना होगा।


जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने कहा कि सोनभद्र में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सोनभद्र के चार विधानसभा क्षेत्र में से दो विधानसभा ओबरा और दुद्धी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इसलिए सोनभद्र जिले का प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहिए।


जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि सोनभद्र की चार और चंदौली जिले की एक विधानसभा को मिलाकर रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र बना है जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, बावजूद इसके इस सीट पर अनुसूचित जनजाति का उम्मीदवार जीत हासिल किया हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या अधिक है इसलिए सोनभद्र का प्रदेश अध्यक्ष होना निहायत जरूरी है।


युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानी सिंह पोया ने बताया कि 17 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती कोटा ग्राम पंचायत के बसुधा गांव में मनाई जाएगी।
वक्ताओं ने सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाने के साथ ही 18 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में वाराणसी पहुंचने का आहवान किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया व संचालन जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने किया।


बैठक में हीरालाल मरपची, रामचंद्र टेकाम, शिव प्रसाद अरमो, देवा सिंह ओइके, श्रीराम टेकाम, हीरालाल मरकाम, दयाशंकर सिंह कोरचो,देव कुमार आयम, सूर्यबली मरपची, रामरतन केराम,अमर सिंह, श्याम बिहारी मरकाम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
291
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat