ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रिपोर्टर वीरेंद्र कुमार (9450322191)

विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलिनडूबा गांव में बीती रविवार की रात्री लगभग 8:00 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया,जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होने पर आसपास के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त युवक को 108 नंबर एंबुलेंस से दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।सूचना पर पहुंचे झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत बंशीधर नगर थाना के जमुआ गांव निवासी मृतक युवक के पिता रमेश राम ने बताया कि रविवार को दोपहर में लवकुश उम्र लगभग 26 वर्ष अपने बुआ के घर विंढमगंज थाना के जोरुखाड़ गांव में आया हुआ था। देर शाम करीब आठ बजे अपने बुआ के घर से अपने घर बाइक से जा रहा था। उसी बीच कोलिनडूबा गांव में पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ओवरटेक करते समय बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे बाइक सवार मेरा पुत्र का कमर के नीचे का भाग बुरी तरह से कुचल कर अलग हो गया। ग्रामीणों व 112 नंबर पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से दुद्धी सीएचसी भेजवाया। जहाँ चिकित्सकों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक डॉ मनोज एक्का ने मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को सूचना दे दिया है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।