बाइक सवार अनियंत्रित होकर दो राहगीर को मारी टक्कर, ट्रामा सेन्टर रेफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लकी केशरी

सड़क दुर्घटना में चार घायल, दो घायल वाराणसी रेफर

बाइक सवारों को लगी हल्की चोट, हेलमेट बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त

नौगढ़(चन्दौली)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के तहसील मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक सवार सड़क किनारे चल रहे दो राहगीरो से टकराये, जिससे चारो घायल हो गए। बाइक की टक्कर से जिसमें दो बाइक चालक और दो पैदल यात्री घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगो की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुचाया जहां दो घायलों को चिकित्सको ने हालत गम्भीर देख वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार सुभाष खरवार व विकास खरवार खलियारी से नुनवट ससुराल जा रहे थे तभी तहसील मोड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जा रहे वृद्ध बुद्धिराम प्रजापति और शिवानी चौहान से टकरा गई। इस दुर्घटना में चारो घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोग घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। वही चिकित्सको ने वृद्ध बुद्धिराम के सिर में चोट आई और शिवानी के दाहिने पैर में फैक्चर हो गया। जिनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

वही बाइक चालकों का हेलमेट कई टुकड़ों में टूट गया और उन्हें मामूली चोटे आयी।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।