बिजली के पोल में टकराई बाइक एक की मौत तीन घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के बबुरी गांव के समीप रविवार दोपहर बाद अनियंत्रित बाइक इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई जिसमें घायल चार व्यक्तियों में से एक 20 वर्षीय युवक की हुआ मौत।

जानकारी के अनुसार मनीष कुमार 20 वर्षी पिता राम लखन निवासी मुसही चरखा टोला निवासी युवक रविवार दोपहर बाद एक बाइक से मनीष अपने मित्रों के साथ घूमने निकला था कि बिरधी गांव के समीप पहुंचते ही बबुरी टोला मोड पर लाइट पोल से बाइक जा टकराई जिसमें सवार चारों बाइक पर बैठे युवक घायल हो गए आसपास के लोगों द्वारा चारों को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मनीष 20 वर्षी को अमृत घोषित कर दिया वहीं तीन घायलों का उपचार कर छोड़ दिया गया ।
उधर चिकित्सकों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पहुंची पुलिस ने शव को सोमवार को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।