अज्ञात वाहन के धक्के बाइक में लगी आग, दो घर का बुझा चिराग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

केकराही से वाराणसी ट्रेन पकड़ने बाइक से जा रहे थे दोनो युवक


मिर्जापुर। जनपद में राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी तलरे गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से मंगलवार की शाम को बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गए और दुर्घटना के बाद बाइक धू धू कर जल गई। इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने  दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।


सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के धरसड़ा गांव निवासी अनुज कुमार पाठक पुत्र शारदा पाठक 21 वर्ष अपने मामा के घर केकराही गांव गया था वहां से अपने मामा के लड़के शिवेश दत्त मिश्रा पुत्र अरुण कुमार मिश्रा 19 वर्ष के साथ एक ही बाइक से वाराणसी ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। यह दोनों बाइक सवार युवक अलग अलग स्थान पर नौकरी करते थे, शिवेश दत्त मिश्र को लखनऊ व अनुज को पंजाब जाना था। यह दोनों बाइक सवार  जैसे ही थाना क्षेत्र के सेमरी तलरे गांव के पास पहुंचे की अज्ञात वाहन ने इन युवकों की बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनो सड़क पर गिरकर लहुलूहान हाल में तड़पने लगे और बाइक में आग लग गई।

वही राहगीरों ने की सूचना पर पहुंचे राजगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार ने गंभीर रूप से घायल दोनों घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लेकर पंहुचे जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही घटना की  सूचना मिलते ही दोनो मृतक युवकों के परीजन भी सीएचसी राजगढ़ पंहुच गए और शव को देखते ही परीजन रोते-रोते बेहाल हो गए।  दोनों मृतक युवक अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।

पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।