सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया भीम राव अंबेडकर की पुण्य तिथि।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । विकासखंड दूध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडिह में संचालित रामजी पब्लिक स्कूल में आज संगोष्ठी एवम् सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शामिल छात्र व छात्राओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार साईकिल, द्वितीय पुरस्कार स्कूल बैग एवं तृतीय पुरस्कार घड़ी वितरित किया गया ।

कार्यक्रम में एबीवीपी काशी प्रांत के सोशल मीडिया के प्रांत संयोजक अनमोल सोनी जी उपस्थित रहे और उन्होंने बाबा साहब डा.भीमाराव अंबेडकर के जीवन चारित्र के विषय में समस्त विद्यार्थियों को बताया।ज़िला संयोजक अमन जयसवाल जी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान की देन है कि आज भारत में समस्त नागरिक को समानता का अधिकार है।


बाबा साहब ने कानून, शासन, व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विद्यार्थी परिषद बाबा साहब की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मानता है। नगर अध्यक्ष रणजीत यादव जी ने कार्यक्रम कोस संचालित किया।
इस मौके पर नगर मंत्री दिलीप, अजीत, कृष्ण, जीतेश अन्य कार्यकर्ता सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण मौजूद रहे ।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।