0 अयोध्या हनुमानगढ़ी में 10 जुलाई तक नहीं होंगे वीआईपी दर्शन ।
0 अयोध्या हनुमानगढ़ी की दर्शनार्थियों से अपील , 10 जुलाई तक मंगलवार शनिवार और रविवार को हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए काम तादात में आए ।
अयोध्या (उत्तर प्रदेश)। रामलला के दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए हनुमानगढ़ी में भी सुगम दर्शन के लिए निकास द्वार को चौड़ा किया जा रहा है । यही कारण है कि अब निकास द्वार निर्माण कार्य के चलते 10 जुलाई तक बंद रहेगा । इसके चलते हनुमानगढ़ी में वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन पर 10 जुलाई तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है । यहां तक की इस दौरान व्हीलचेयर भी दर्शनार्थियों के लिए उपलब्ध नहीं होगी । इसीलिए अयोध्या हनुमानगढ़ी ने दर्शनार्थियों से अपील की है कि वह मंगलवार शनिवार और रविवार को हनुमानगढ़ी दर्शन करने से परहेज करें क्योंकि प्रवेश और निकास द्वार एक होगा और भीड़ के कारण उन्हें असुविधा हो सकती है ।
संजय दास संत हनुमानगढ़ी ने बताया की वीआईपी मूवमेंट पूरी तरह प्रतिबंध है हनुमान गढ़ी में, वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट 10 जुलाई तक पूरी तरह हनुमानगढ़ी में प्रतिबंधित जाता है । 10 जुलाई के बाद पीछे का निकासी द्वार खुल जाएगा स्वतः तब सब दर्शन करने लगेंगे । वीआईपी मूवमेंट उसके बाद चालू हो जाएगा । देखिए मंगलवार शनिवार और रविवार इन दिनों में श्रद्धालुओं से मेरा आग्रह है कि कम तादात में आएं इसके अलावा अन्य दिन आ जाए क्योंकि जब उसी रास्ते से आना और जाना है और भीड़ की तादाद निरंतर बढ़ रही है तो सभी से आग्रह है कि रविवार शनिवार और मंगलवार को छोड़कर अन्य दिन आए कोई दिक्कत नही है । जहां तक व्हीलचेयर का सवाल है तो भीड़ बहुत है वीआईपी मूवमेंट बंद है तो ऐसी स्थिति में व्हीलचेयर भीपूरी तरह प्रतिबंधित है ।