Search
Close this search box.

अरविन्द हत्याकांड ने बढाया राजनीतिक तापमान,नेताओ ने माना पुलिस की है लापरवाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

चौकी प्रभारी ने लिया होता संज्ञान तो न हो पाती अरविंद की हत्या,आरोप

सदर कोतवाली क्षेत्र के सिल्थरी गांव का मामला

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिल्थरी गांव में गुरुवार की सुबह सोन पम्प नहर में युवक का शव मिला, उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। गांव में चार दिन पहले ही युवक का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसी विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया,गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर पर हमले की भी कोशिश की। वही मौके पर एएसपी कालू सिंह, सीओ डॉ. चारु द्विवेदी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पहुंच स्थित को नियंत्रित किया और फॉरेनसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

चुर्क नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी अरविंद चौहान वर्ष बुधवार की शाम किसी काम से रॉबर्ट्सगंज गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने पास के सिल्थरी गांव से गुजरी सोन पम्प नहर में युवक की लाश देखा जिसकी पहचान अरविंद चौहान के रूप में हुई। वही सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए तो देखा कि युवक के चेहरे पर चोट के निशान है। परिजनों का आरोप है कि पिछले दिनों अरविंद का दूसरे वर्ग के कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। इसमें पुलिस को सूचना भी दी गई थी, मगर शांति भंग की आशंका में कार्रवाई कर पल्ला झाड़ लिया गया।

उसी विवाद में अरविंद की हत्या कर शव को सोन पम्प नहर में फेंक दिया गया है। गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर पर हमले की भी कोशिश की , उधर फॉरेनसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।


घटना स्थल पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि सोन पम्प नहर में युवक की लाश मिली है, घरवाले पिछले दिनों हुए विवाद को लेकर ही हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस छानबीन कर रही है, तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


इस घटना का राजनीतिक रूप उस वक्त हुआ जब हत्या की जानकारी होते ही सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिलते हुए मामले में संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भरोसा दिलाया। वही सपा राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा ने बताया कि भाजपा सरकार में खुलेआम हत्याएं की जा रही हैं, पुलिस जान बूझकर मामले में आरोपियों का साथ दे रही है। यह ताजा मामला देखने को मिला जिसमें चुर्क चौकी इंचार्ज द्वारा की गई घोर लापरवाही से आज हुई है यह घटना।


वही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना दुःखद है, अरविंद चौहान की हत्या चौकी इंचार्ज की लापरवाही से है। अगर कुछ दिन पूर्व हुई घटना को गंभीरता से लिए होते तो हत्या न होती उन्होंने चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग करते हुए कहां कीकुछ दिन पूर्व ही चौकी इंचार्ज द्वारा 12 वर्ष के बच्चें को बैठाया गया था बार-बार फोन करने के बाद भी चौकी इन्चार्ज का सीयूजी फोन नहीं उठा क्षेत्र मेंअवैध गांजा ,अवैध कार्यों की बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हो गई थी इनके द्वारा लगातार सरकार की छवि धूमिल की जा रही थी ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जाय और हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी जल्द हो।

वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित के परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है , संबंधित मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

News Express Bharat
15
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat