प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। पेपर लीक और कॉपियां बदलने के विवाद के बीच यूपी लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला
आयोग यूपी पीसीएस जे 2022 की मुख्य परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को दिखाएगा उनकी कॉपियां
मुख्य परीक्षा में शामिल हुए 3019 अभ्यर्थियों को उनकी कॉपियां दिखाएगा
हर अभ्यर्थी ने लिखित परीक्षा में 6 पेपर दिए थे
आयोग इस तरह 18 हजार से ज्यादा कॉपियां दिखाएगा
20 जून से 30 जुलाई के बीच आयोग के प्रयागराज दफ्तर में दिखाई जाएगी कॉपियां
आधे घंटे तक अपनी कॉपी चेक कर आपत्ति दाखिल कर सकेंगे अभ्यर्थी
श्रवण कुमार नाम के अभ्यर्थी ने अपनी कॉपी बदले जाने का आरोप लगाया था
यह मामला अभी इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेंडिंग है