अमित मिश्रा
सोनभद्र। अजमत ए मुस्तफा फाउंडेशन का जिलाध्यक्ष अमान खान को नेशनल प्रेजिडेंट मुहम्मद सद्दाम हुसैन ने नियुक्त किया है।
प्रेजिडेंट ने यह उम्मीद जतायी है कि अजमत ए मुस्तफा फाउंडेशन के दस्तूरों जवाबित की पास रखते हुए जिलाध्यक्ष लालच से दूर रहते हुए और शरीयत ए मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर कायम रहते हुए जिला में तंजीम उद्देश्य अनुसार कार्य करेंगे और तंजीम को उरूजों बलंदी पर ले जायेंगे।