राजन गुप्ता
मिर्जापुर। जनपद में बीती रात हुई बारिश से जगह-जगह रेलवे के अंडर पास में भरा पानी , राहगीरों को हो रही है भारी परेशानी । अकोढी ग्राम सभा में बने अंडरपास में पानी भरने से 23 गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूटा ग्रामीणों ने समस्या को दूर करने के लिए प्रदर्शन किया।
मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल क्षेत्र अंतर्गत अकोदी ग्राम सभा में बने रेलवे के अंडरपास में कल रात हुई बारिश के बाद जल भराव हो गया है जिसके चलते इस मार्ग पर किसी भी तरह के वहां का आना-जाना संभव नहीं है वही जरूरी काम से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर किसी तरह मोटरसाइकिल और पैदल चलकर रेलवे ट्रैक को कर रहे हैं पर ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास में जल भराव की वजह से अगर किसी की तबीयत खराब हो जाए या कोई इमरजेंसी आ जाए तो वह मुख्यालय तक पहुंची नहीं सकता है बरसात के दिनों में हम यह परेशानी झेलने को विवश हैं।
जल भराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान की रवि सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन भी किया है वहीं पूर्व प्रधान ने बताया कि जब से यह अंडर पास बना है तब से हम लोग इस समस्या को झेल रहे हैं जल भराव के चलते 23 गांव के लोग परेशान रहते हैं जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा अधिकारियों तक चक्कर लगाया गया परंतु समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका है इनका कहना है कि अंडरपास बंद कर ओवर ब्रिज बनाया जाए ताकि ग्रामीणों को जल भराव की समस्या से निजात मिल जाए।
अंडरपास में जल भराव के चलते जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोगों को की सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जल भराव के चलते लोगों की सुरक्षा हेतु आज ड्यूटी लगाई गई है।
यहां रहने वाले लोग पिछले 5-6 वर्षों से बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या को झेल रहे हैं परंतु अभी तक न तो रेलवे द्वारा और नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इनको समस्या से निजात नहीं दिलाया जा सका है । हर बार चुनाव में जनप्रतिनिधि वादा तो कर देते हैं परंतु पूरा नहीं होता जिससे जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।