अमित मिश्रा
अबकी बार UGC NET पेपर लीक
सोनभद्र। NEET का मामला पहले ही सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, और अब कल हुई UGC NET की परीक्षा में हुई धांधली के बाद आज परीक्षा हुई रद्द।
अब ये लोकतंत्र है या लीकतंत्र?
कॉंग्रेस मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार मे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, करोड़ों छात्रों के मेहनत पर पानी फेरा जा रहा, एक के बाद एक परीक्षा लीक होने के बाद लोगों का भरोसा सरकार से उठ रहा है, उनके कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निसान है,
वही यूपी पुलिस सिपाही भर्ती मे हुए लीक मामले मे सनसनी खेज खुलासा हुआ है, यूपी पुलिस ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी गुजरात की प्राइवेट कंपनी ajutest को दी गई थी, अब उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया, लेकिन उसका मालिक विनीत आर्य बिदेश भाग गया।
श्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस भर्ती बोर्ड मे अचानक डीजी का बदला जाना और गुजरात की संदिग्ध कम्पनि को सिपाही भर्ती जैसे बड़ी परीक्षा का ठेका देना, पेपर लीक होना और मालिक का विदेश भाग जाना, फिर भर्ती बोर्ड की डिजी का हटाया जाना सब कुछ संदेहजनक है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार मे पेपर लीक की घटनाएं आम हो चुकी है, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं बीजेपी सरकार।
श्री मिश्रा ने कहा कि पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराया जाना चाहिए, इस मामले मे शिक्षा मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।