युवक की हत्या का प्रयास, आरोपी फरार, खून से लथपथ अचेत मिला युवक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एस एस पाण्डेय

खलियारी (सोनभद्र)। मांची थाना क्षेत्र में नगवां गांव में एक युवक खून से लतपथ अचेत अवस्था में मिला। घायल युवक की पहचाण ग्रामीणों ने विशाल पुत्र रामजन उम्र 25 वर्ष निवासी गांव मांची के रूप में की । ग्रामीणों ने उसे सड़क के किनारे सर से खून निकलते हुए अचेत अवस्था में गिरा हुआ पाया गया।

राहगीरों ने तत्काल विशाल के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मांची थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और अपने वाहन से विशाल को वैनी सीएचसी में इलाज के लिए ले गए जहाँ डाक्टरों नें हालत गंभीर बताया ।

घायल युवक विशाल की माता ने बताया कि उनका बेटा सुबह घर से दूध लेने के लिए नगवां गांव में गया था, जहां उसी गांव के राजाराम पुत्र बालचंद्र खरवार ने विशाल के सर पर बेरहमी से कई जगह मारकर जख्मी कर दिया। घायल युवक को मरा हुआ जान आरोपी मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर विशाल को हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल पर परिजन भी पहुँच गए, लेकिन घटना की जानकारी नहीं बता पा रहे हैं। परिजनों नें पुलिस को तहरीर अज्ञात कारणों की दी है, मैं जल्द ही इस घटना की जांच कर तह तक पहुंऊंगा की आरोपी राजाराम पुत्र बालचंद्र ने किन कारणों से इस घटना को अंजाम दिया है। इसकी घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं ।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।