चोरी के सामने और तमंचा के साथ एक चोर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

थाना अनपरा पुलिस द्वारा चोरी से सम्बन्धित प्रकरण

एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व चोरी किया हुआ बरामद

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह निर्देश पर जनपद में चोरी पर अंकुश लगाए जाने वाले अभियान के तहत आज सुबह मुखबिर की सूचना पर अनपरा पुलिस द्वारा एक वांछित चोर शशिशंकर गुप्ता उर्फ दीपू पुत्र रोहित लाल गुप्ता निवासी एचएससीएल कालोनी अनपरा को एचएससीएल कालोनी मोड मेन रोड डुबुलगंज से एक तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व घटना में चोरी 28  मोबाइल फोन, एक लैपटॉप एचपी कंपनी का, मोबाइल चार्जर, इयरफोन आदि बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा उक्त अवैध शस्त्र की बरामदगी के आधार पर थाना अनपरा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।

इस चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संजय कुमार सिंह और हे0का0 श्रवण कुमार प्रजापति शामिल रहे।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।