संदिग्ध परिस्थितियों मे चलती हाइवा में लगी आग, चालक ने ट्रक को सड़क किनारे लगाकर बचाई अपनी जान ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । संदिग्ध परिस्थितियों मे चलती हाइवा लगी आग, चालक ने ट्रक को सड़क किनारे लगाकर अपनी जान बचाया। मामला हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेणूकोट मार्ग पर मंगलवार की सायंकाल पांच बजेकी बताई जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार हाइवा ट्रक रेणूकोट की तरफ से गिट्टी लोड करने डाला आ रही थी कि तभी हाईवा ट्रक मे आग लग गई, चलती हाइवा ट्रक चालक गोलू जायसवाल पुत्र दीनानाथ जायसवाल निवासी चोपन ने बताया कि चलती हाइवा से अचानक धूआँ निकलने लगा तो किनारे लगाकर देखने लगा तभी धूआँ आग मे तब्दील हो गया। घटना की जानकारी ट्रक मालिक व हाथीनाला पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने एक घंटें बाद आग पर फायर ब्रिगेड की मदद के काबू पाया गया, अगलगी के दौरान रेणूकोट मार्ग बाधित रहा।

हाथीनाला थाना प्रभारी भैय्या एस पी सिंह ने बताया कि ट्रक मालिक रवि सोनी ने शार्ट शर्किट से ट्रक मे आग लगने की सूचना दिया है। हाइवा ट्रक मे आग के दौरान चालक ने हाइवा में खाना बनाने वाला एक छोटा सिलेंडर होने की जानकारी दी जिसको लेकर रेणूकोट मार्ग के दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने के बाद यातायात बहाल कराया।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।