खड़ी बस पर हाइवोल्टेज तार टूटकर गिरा, बस धू-धू कर जली, लाखों का नुकशान।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

घोरावल (सोनभद्र) । घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुड़िलाडीह गांव में बृहस्पतिवार को देर रात हाइवोल्टेज विद्युत तार टूटकर एक खड़ी बस पर गिर गया, जिससे बस धू-धू कर जल गई। यह बस 32 सीटर थी और दिवाली के अवसर पर पूजा के बाद दरवाजे पर खड़ी की गई थी। घटना से बस मालिक को करीब 8 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। आग बुझाने में चालक भी झुलस गया।

मुड़िलाडीह गांव निवासी बस मालिक भोला प्रसाद पाठक पुत्र हेमनाथ ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को बस को धोकर पूजा की थी। बृहस्पतिवार देर रात को अचानक बस के ऊपर बिजली का तार गिर गया, जिसके चलते बस में आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीणों ने इसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैल गई। आग बुझाने में बस चालक सुरेश शर्मा (42) भी झुलस गया।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सफल हुई।

बस मालिक ने आशंका व्यक्त की है कि विद्युत तार गर्म होकर या किसी अन्य कारण से बस के ऊपर गिरा होगा। इस हादसे में बस बुरी तरह जल गईं, जिससे लगभग 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने इस घटना की सूचना घोरावल कोतवाली पुलिस को भी दी है।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।