नहर खोदाई का ग्रमीणों ने किया विरोध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

बलुई बंधी नहर नवीनीकरण के दौरान टेढी नहर खोदाई का ग्रमीणों ने किया विरोध

  • ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग।

सलखन (सोनभद्र) । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत बलुई बन्धी से निकली कुरुहुल माईनर की इन दिनों नवीनीकरण का कार्य ठिकेदार द्वारा नहर की खोदाई जेसीबी मशीन से किया जा रहा हैं। जो नहर की खोदाई सीधी नक्शे के आधार पर न कर के नहर की खोदाई टेढी किए जाने से कुछ किसानों की भूमि भी खोदाई कर अधिग्रहण कर लिया गया है। जिसका पिड़ित किसानों ने जमकर विरोध करते हुए जिला अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अविलंब उचित कार्यवाही की मांग किया है।
उक्त सम्बंध में जितेंद्र कुमार मौर्या, रामचंद्र मौर्य, संतु, दिनेश, जामवंत, उमराव, इंन्द्रजीत मौर्य इत्यादि किसानों ने बताया कि गांव के ही कुछ बिपक्ष लोग गांव के ही जेबीसी मशीन भाड़े पर लेकर कार्यकर रहे हैं जो मनमानी आड़े तिरछे टेढी मेढी नहर की खोदाई कर रहे हैं जिससे गरीब किसानों की भूमि अतिक्रमण के साथ सड़क जाम कर आवागमन भी बाधित कर दिया गया। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। जिसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारियों समेत जिला अधिकारी से अविलंब उचित कार्यवाही की माग किया है।
उक्त सम्बंध में सिचाई विभाग बलुई बंधी प्रखंड सहायक अभियंता रामचंद सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि गांव के दो पक्षों के आपसी विवाद को लेकर जेसीबी मशीन आपरेटर द्वारा नहर की खोदाई लाईन सेन्टर से कुछ जगह गलत किया था, जो मौके पर जाकर आपरेटर को सही गाईड लाईन का शख्त निर्देश देकर कार्य करने की सलाह दे दिया गया है।जिससे सभी किसान संतुष्ट हैं।

Leave a Comment

430
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।